Since: 23-09-2009
रायपुर । मंदिर हसाैद रेलवे स्टेशन पर बिहार से पहुंची युवती ने आत्महत्या के इरादे से गुरुवार देर रात आग लगा ली, जिससे वह बुरी तरह से जल गई। मौके पर मौजूद आरपीएफ के जवानों ने तुरंत युवती काे रायपुर के डीकेएस अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल युवती का 60 प्रतिशत शरीर आग में जलने से उसकी हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज जारी है। इस मामले में मंदिर हसौद पुलिस जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, युवती की उम्र 21 साल है और वह बिहार के पटना की रहने वाली है। वह अपने घर से तीन दिन पहले बिना किसी को कुछ बताए निकली थी, जिसके बाद से परिजनों ने उसके गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। घर पर किसी को इस बात की जानकारी नहीं है कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच-पड़ताल कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |