Since: 23-09-2009
रायपुर। भनपुरी स्थित टिंबर मील में गुरुवार की सुबह भीषण आग लग गई। आगजनी से लकड़ी के दरवाजे बनाने वाली फैक्ट्री में धूप में रखे लकड़ियां जलकर खाक हो गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। राहत की बात यह रही कि इस आगजनी में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगने की संभावना जताई जा रही है। मौके पर पहुंची खमतराई थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि खबर लिखे जाने तक नुकसान का आंकलन नहीं किया जा सका है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |