Since: 23-09-2009

  Latest News :
भारतीय संविधान एक जीवंत और प्रगतिशील दस्तावेज है : राष्ट्रपति मुर्मु.   एस्‍सार समूह के सह-संस्‍थापक शशि रुइया का निधन.   सोने की कीमत में आज बड़ी गिरावट.   कांग्रेस ने संविधान की आत्मा को कमजोर करने का काम कियाः जेपी नड्डा.   बांग्लादेश में इस्कॉन हिन्दू धर्माचार्य की गिरफ्तारी पर भारत ने जताई चिंता.   संविधान पर संसद में दो दिवसीय चर्चा चाहता है विपक्ष.   लंदन में मुख्यमंत्री डा. यादव बाेले-प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश प्रगति पथ पर अग्रसर.   रेलवे लाईन के विस्तार से मप्र के नागरिकों को सुविधा और पर्यटन को मिलेगा प्रोत्साहन : मुख्यमंत्री .   भोपाल से रीवा के बीच \"फ्लाई बिग\" फ्लाइट सेवा टिकट काउंटर का उद्घाटन.   राज्यपाल ने संविधान प्रस्तावना के सामूहिक वाचन कार्यक्रम को किया संबोधित.   तेजाजी नगर बायपास पर डिवाइडर में घुसी तेज रफ्तार कार दाे की माैत.   कूनो राष्ट्रीय उद्यान में फिर बढ़ा चीतों का कुनबा.   संविधान दिवस पदयात्रा में मुख्यमंत्री सहित मंत्रीगण और विधायक हुए शामिल.   छत्तीसगढ़ के भनवारटंक रेलवे स्टेशन के पास कोयले से लदी मालगाड़ी पटरी से उतरी.   तीन दिनाें में पांच से छह डिग्री तक न्यूनतम तापमान में गिरावट.   नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही : गृह मंत्री .   रायगढ़ में ग्रीनफील्ड स्टील प्लांट का विरोध.   धमतरी में चकमा देकर विचाराधीन बंदी फरार.  
छत्तीसगढ़ के भनवारटंक रेलवे स्टेशन के पास कोयले से लदी मालगाड़ी पटरी से उतरी
raipur,   goods train , Bhanwartank railway station

रायपुर । छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में मंगलवार को कोयला से लदी हुई मालगाड़ी भनवारटंक रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतरकर पलट गई। इस हादसे में इंजन समेत 23 डब्बे पटरी से उतरकर पलटे और उनमें भरा कोयला रेलवे ट्रैक पर फैल गया। बताया गया है कि यह मालगाड़ी बिलासपुर की ओर जा रही थी, तभी यह हादसा हो गया। इस हादसे के चलते यातायात प्रभावित हुआ है। इसके कारण कई ट्रेनाें के मार्ग में बदलाव किया गया है जबकि कुछ ट्रेनाें काे रद्द कर दिया

गया है।

 
रेलवे के अधिकारियों के अनुसार आज सुबह बिलासपुर से आ रही कोयले से लदी मालगाड़ी के 23 डिब्बे इंजन समेत भनवारटंक रेलवे स्टेशन के पास मरही माता मंदिर सिग्नल के पास घने जंगल के बीच तेज आवाज के साथ डिरेल हाेकर पलट गए। जिनमें भरा कोयला रेलवे ट्रैक पर बिखर गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसे की आवाज सुनकर वे लाेग मौके पर पहुंचे। इस दौरान मालगाड़ी के डिब्बे पटरी और आसपास पलटे पड़े थे। हादसा कैसे हुआ है, उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। इस हादसे की सूचना मिलते ही रेल अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और राहत कार्य शुरू कर दिया है। उन्हाेंने कहा कि इस हादसे के चलते रेलवे यातायात प्रभावित हुआ है। इसे ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

इस घटना के चलते बिलासपुर-पेंड्रारोड-कटनी रेलवे मार्ग की सभी ट्रेनें रोक दी गई हैं। कई ट्रेनों का मार्ग बदला गया है। पेंड्रा रोड रेलवे स्टेशन में शहडोल-बिलासपुर मेमू हादसे के बाद खड़ी हो गई है। सूचना मिलते ही रेलवे अमला मौके पर पहुंचकर ट्रैक को क्लियर करने में जुट गया है।
 
दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों के अनुसार गाड़ी संख्या 18258 चिरमिरी-बिलासपुर एक्सप्रेस और बिलासपुर- चिरमिरी एक्सप्रेस को रद्द किया गया है। इसके अलावा 26 नवंबर 2024 को गाड़ी संख्या 18242 अम्बिकापुर-दुर्ग और दुर्ग-अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। वहीं 08739 शहडोल-बिलासपुर मेमू को आज 26 नवंबर 2024 को पेंड्रारोड स्टेशन में और कटनी-बिलासपुर मेमू को शहडोल स्टेशन में समाप्त किया गया है।
 
इन गाड़ियाें के मार्ग में  किया गया है परिवर्तन-
गाड़ी संख्या 18477 पुरी-योग नगरी ऋषिकेश कलिंग उत्कल एक्सप्रेस आज 26 नवंबर को परिवर्तित मार्ग वाया बिलासपुर-गोंदिया-जबलपुर-कटनी मुड़वारा होकर योग नगरी ऋषिकेश जायेगी। गाड़ी संख्या 12549 दुर्ग-मेजर कप्तान तुषार महाजन ऊधमपुर एक्सप्रेस आज 26 नवंबर को परिवर्तित मार्ग वाया दुर्ग-गोंदिया-जबलपुर होकर मेजर कप्तान तुषार महाजन ऊधमपुर जायेगी।
 
गाड़ी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस आज दिनाँक 26 नवंबर को परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-गोंदिया होकर दुर्ग आएगी। गाड़ी संख्या 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस आज 26 नवंबर को परिवर्तित मार्ग वाया गोंदिया-जबलपुर होकर भोपाल जायेगी। गाड़ी संख्या 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस आज 26 नवंबर को परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-गोंदिया होकर दुर्ग आएगी। गाड़ी संख्या 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस आज 26 नवंबर को परिवर्तित मार्ग वाया गोंदिया-जबलपुर होकर भोपाल जायेगी। गाड़ी संख्या 20807 विशाखापटनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस आज 26 नवंबर को परिवर्तित मार्ग वाया गोंदिया-जबलपुर-कटनी मुड़वारा होकर अमृतसर जायेगी। आज 26 नवंबर को योग नगरी ऋषिकेश से रवाना हुई गाड़ी संख्या 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी कलिंग उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया झांसी-भोपाल-इटारसी-नागपुर-दुर्ग-बिलासपुर होकर पुरी जायेगी। इसी तरह आज 26 नवंबर को निज़ामुद्दीन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12824 निज़ामुद्दीन-दुर्ग संपर्क क्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया झांसी-भोपाल-इटारसी-नागपुर-दुर्ग होकर बिलासपुर आएगी।
MadhyaBharat 26 November 2024

Comments

Be First To Comment....
Video

Page Views

  • Last day : 8641
  • Last 7 days : 45219
  • Last 30 days : 64212


x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.