Since: 23-09-2009
सुकमा। जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र अंर्तगत नक्सल प्रभावित टेकलगुड़ेम मार्ग में रविवार को नक्सलियों के द्वारा किये गए आईईडी विस्फोट में कोबरा बटालियन के दो आरक्षक शैलेन्द्र एवं विष्णु बलिदान हो गए। घटना के बाद शहीद जवानों के शवों को मेकाॅज लाया गया। जहां देर रात जवानों के शव को पहले एम्बोम्बिंग किया गया, उसके बाद पोस्टमार्टम हुआ। आज सोमवार सुबह जवानों का पार्थिव शरीर करनपुर स्थित कोबरा बटालियन ले जाया गया, जहां बलिदान हुए दोनों जवानों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जगदलपुर के कोबरा बटालियन करनपुर से राशन सामग्री को लेकर 201 कोबरा बटालियन के दो आरक्षक राशन सामग्री लेकर टेकलगुड़ा कैम्प जा रहे थे। जिसमें शैलेन्द्र 30 वर्ष ग्राम नबगांव गौतम थाना महराजपुर जिला कानपुर यूपी और विष्णु आर 35 वर्ष निवासी कुरुपूजा पोस्ट आफिस चिरंगतेल जिला तिलवेंद्रपुरम राज्य केरल से थे। 23 जून के दोपहर में घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट कर दिया। इस घटना में मौके पर ही दोनों आरक्षक बलीदान हो गए। घटना की जानकारी लगते ही अन्य जवान मौके पर पहुंचकर मृतक जवानों के पार्थिव शरीर को मेकाज लाया गया। जहां रविवार की देर रात जवानों के शव का पहले एम्बोमिंग किया गया, उसके बाद शव को ताबूत में रखकर करनपुर स्थित कैम्प ले जाया गया। इसके बाद आज सोमवार सुबह आला अधिकारियों के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद उनके गृहग्राम के लिए रवाना कर दिया गया।
MadhyaBharat
24 June 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|