Since: 23-09-2009
रायपुर । देश के जाने-माने उद्योगपति और टाटा समूह के चेयरमैन रतन टाटा के निधन की खबर से पूरे देश में शोक की लहर है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश ने भी रतन टाटा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि आज देश ने अपने ‘रत्न’ को खोया है। यह देश के लिए अपूर्णीय क्षति है।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर किए अपने पोस्ट में कहा कि जिस शख़्स से आप कभी मिले न हों और उसके जाने के बाद आपको ऐसा लगे कि यह आपकी व्यक्तिगत क्षति है, तो वह कोई महान व्यक्ति ही होता है। आज देश ने अपने “रत्न” को खोया है। भूपेश ने कहा कि देश के प्रतिष्ठित उद्योग समूह टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा के निधन का समाचार पीड़ादायक है। हम सब ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति की कामना करते हैं।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |