Since: 23-09-2009
रायपुर।महादेव सट्टा मामले मेंआर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) ने गुरुवार सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रदेश के शहरों में छापा मारा है । आधिकारिक सूत्रों के अनुसार खबरों के अनुसार ईओडब्ल्यू की रायपुर, दुर्ग, भिलाई, बिलासपुर, कांकेर, राजनांदगांव में छापे की कार्रवाई चल रही है। ईओडब्ल्यू के अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में सुरक्षा बल भी मौजूद हैं।
दुर्ग में सराफा व्यापारियों के निवास और दुकानों पर एसीबी-ईओडब्ल्यू की टीम ने दबिश दी है सहेली ज्वेलर्स और अलंकार ज्वेलर्स दुकानों पर ततः उनके संचालकों के निवास पर दस्तावेजों की पड़ताल के साथ अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि अलंकार ज्वेलर्स के संचालक प्रकाश सांखला के निवास पर पहले भी आईडी और ईडी की टीम छानबीन कर चुकी है।
ईओडब्ल्यू की टीम ने कांकेर-चारामा स्थित पुलिस हवलदार विजय पांडे के घर में भी सुबह -सुबह दबिश दी है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |