Since: 23-09-2009
रायपुर ।बजट को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि यह बजट निराश करने वाला और देश को बर्बाद करने वाला बजट है। इस बजट में निम्न और मध्यम वर्ग को फायदा नहीं है। युवाओं को रोजगार देने के लिए इस बजट में कुछ नहीं है किसानों के लिए कुछ नहीं है।
उन्होंने मीडिया को जारी करते हुए कहा कि देश को अर्थव्यवस्था को इस बजट से कोई फायदा नहीं होगा। बिहार में चुनाव है इसलिए इसे बहुत कुछ दिया गया है। चुनावी राज को देखते हुए यह बजट बनाया गया। मोदी जी के पहले हम दो हमारे दो के हिसाब से काम करते थे अब उनके चार हो गए उनका ध्यान में रखते हुए बजट बनाया गया। बजट में छत्तीसगढ़ को कुछ नहीं मिला। छत्तीसगढ़ में जो योजनाएं और काम पहले स्वीकृति उसको भी रद्द कर दिया गया। यहां की सड़कें, रेलवे और किसानों के लिए कुछ नहीं है। ये छत्तीसगढ़ को ठगने वाला बजट है।
MadhyaBharat
23 July 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|