Since: 23-09-2009
रायपुर । उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आज गुरुवार काे रायपुर निवास कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि, नगरीय निकाय चुनाव का एक चरण बचा है, जल्द ही महापौर और अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण होगा। जबकि निकायों में पार्षदों के लिए आरक्षण की प्रक्रिया हो चुकी है। इसी तरह पंचायत चुनाव के आरक्षण के लिए कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं। फिलहाल चुनाव की प्रकिया चल रही है। राज्य निर्वाचन आयोग ने भी अपनी प्रकिया प्रारंभ कर दी है। सरकार चाहती है कि जल्द से जल्द नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की प्रकिया हो, इसके लिए सरकार गंभीरता से काम कर रही है। जल्द ही चुनाव कार्यक्रम घोषित होंगे, ऐसी उम्मीद है।
मंत्रिमंडल के विस्तार के सवाल पर श्री साव ने कहा कि, मंत्री परिषद के निर्णय का विशेषाधिकार मुख्यमंत्री के पास है। केंद्रीय नेतृत्व से बात कर मुख्यमंत्री इस पर निर्णय लेंगे। और इस बारे में समय पर आपको बता दिया जाएगा। संगठन चुनाव पर श्री साव ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी एक अनुशासित पार्टी है। पार्टी के सभी मंडल में चुनाव की प्रकिया प्रारंभ हुई है। इस दौरान एक दो स्थानों पर छोटी छोटी बातें सामने आई है। संगठन ने उसे गंभीरता से लिया है। अधिकांश स्थानों पर सर्वानुमति से मंडल अध्यक्षों के चुनाव हुए हैं।
डिप्टी सीएम श्री साव ने कहा कि, कल हमने छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता और हमारे प्रेरणास्रोत परम श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की 100वीं जयंती मनाई है। उन्होंने कहा कि, अटल जी के चलते आज प्रदेश तरक्की के पथ पर अग्रसर है, तेज गति से विकास कर रहा है। छत्तीसगढ़ ने आज जो तरक्की की है, वह अटल जी के चलते संभव हो पाया है। और उनकी यादों को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए, उनके सम्मान में प्रदेश में अटल परिसर के निर्माण करने का निर्णय लिया है।
श्री साव ने कहा कि, कल 163 स्थानों पर अटल परिसर के लिए भूमिपूजन किया है। जबकि 4 स्थानों (बिल्हा, सरगांव, बिलाईगढ़ और बाराद्वार) पर अटल परिसर का लोकार्पण कर अटल जी की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंने कहा कि, पृथक छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता अटल जी को हमने सच्ची श्रद्धांजलि दी है। प्रदेशवासी श्रद्धेय अटल जी के योगदान को भुला नहीं सकते हैं।
MadhyaBharat
26 December 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|