Since: 23-09-2009
कोरबा । कोरबा जिले में सभी शासकीय खाद्य दुकानों में गरीबों के लिए चने की आपूर्ति नहीं हो रही है, जिससे हितग्राही और कोऑपरेटिव दुकान संचालक परेशान हैं। कोऑपरेटिव दुकानों का कहना है कि खाद्य विभाग द्वारा इस माह सभी राशन दुकानों में चने की आपूर्ति नहीं की गई है। रायपुर चना भंडारण में टेंडर नहीं होने के कारण चना की आपूर्ति नहीं हुई है।
मुख्य भंडारण में चना नहीं होने के कारण राशन कार्ड धारी प्रतिदिन कोऑपरेटिव दुकानों का चक्कर लगा रहे हैं और चना आपूर्ति के बारे में बहस एवं पूछताछ कर रहे हैं। इससे अन्य गरीबों को राशन लेने में विलंब हो रहा है। हितग्राहियों का कहना है कि समय पूर्व चना की आपूर्ति ठेका या अन्य माध्यमों से की जानी चाहिए ताकि कार्ड धारी को दुकानों में दो बार राशन लेने के लिए आना न पड़े। उनका मानना है कि यह अधिकारियों का दायित्व है कि वे समय पूर्व पत्राचार कर चने की आपूर्ति समय पर करें ताकि राशन कार्ड धारी को परेशानी न हो।
MadhyaBharat
21 November 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|