Since: 23-09-2009
रायपुर । रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव की घोषणा हो चुकी है, जिसकी तैयारी को लेकर कांग्रेस ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। उपचुनाव की तैयारी को लेकर लगातार बैठकों का दौर जारी है। इसी कड़ी में आज शनिवार काे दक्षिण विधानसभा के अंतर्गत आने वाले 253 बूथ के बूथ अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेताओं की आवश्यक बैठक आयोजित की गई थी। कांग्रेस भवन गांधी मैदान में हुई इस बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज मौजूद थे।
दीपक बैज ने कार्यकर्ताओं को बूथ में उतरकर कड़ी मेहनत करने के निर्देश दिए, इसके साथ ही प्रदेश की भाजपा सरकार के 10 महीने के कार्यकाल की विफलताओं को भी आम जनता तक पहुंचने की बात कही। 20 अक्टूबर को दक्षिण विधानसभा के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन भी आशीर्वाद भवन में किया जाना है, जिसको लेकर हर बूथ से अधिक से अधिक संख्या में लोगों को सम्मेलन में लाने के लिए वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी भी दी गई।
इस अवसर पर प्रतिमा चंद्राकर, गिरीश दुबे, उधोराम वर्मा, छाया वर्मा, एजाज ढेबर, प्रमोद दुबे, पंकज शर्मा, कन्हैया अग्रवाल, महेंद्र छाबड़ा, कुमार मेनन, शिव सिह ठाकुर, आकाश शर्मा, ममता राय, सुमित दास, प्रशांत ठेंगड़ी, नवीन चंद्राकर, श्रीनिवास, बंशी कन्नौजे सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।
MadhyaBharat
19 October 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|