Since: 23-09-2009
बीजापुर। नक्सलियों के दक्षिण सब जोनल ब्यूरो ने 10 मई को हुए पीडिया मुठभेड़ को फर्जी बताते हुए आवापल्ली से उसूर जाने वाो मार्ग को बंद के आह्वान से एक दिन पहले सड़क काटकर बैनर-पोस्टर के जरिए 26 मई को बंद का आह्वान किया है।
इसके साथ ही पर्चे में प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री के साथ छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार को आदिवासी विरोधी बताया है। बीजापुर एडिशनल एसपी चंद्रकांत गर्वना ने गताया कि, आवापल्ली- उसूर मार्ग को दो-तीन जगहों पर काटा गया था, जैसे ही हमें इसकी सूचना मिली, मौके से हमारी टीम ने पहुंचकर सड़क को दुरुस्त कर दिया है, इसके साथ ही सड़क पर आवागमन शुरू हो गया है।
MadhyaBharat
25 May 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|