Since: 23-09-2009
रायपुर । रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए सुबह सात बजे से मतदान जारी है। इस बीच निर्वाचन आयोग ने दोपहर 3 बजे तक के मतदान का आंकड़ा जारी कर दिया है। आयोग द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार अब तक दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में 39.23 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
उल्लेखनीय है कि रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं, जिसका परिणाम 23 नवंबर को जारी किया जाएगा। क्षेत्र के दाे लाख 71 हजार 169 मतदाता, जिनमें एक लाख 33 हजार 800 पुरुष और एक लाख 37 हजार 317 महिला मतदाताओं के साथ 52 तृतीय लिंग मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
MadhyaBharat
13 November 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|