Since: 23-09-2009
जगदलपुर । जिले के नगरनार थाना क्षेत्र अंर्तगत देवड़ा मंदिर काजू प्लांट में जुआ खेलते आठ जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से 55 हजार रुपये से ज्यादा की नकदी भी बरामद की गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आज मंगलवार काे मुखबिर से सूचना मिली कि, देवड़ा मंदिर काजू प्लांट के पास एवं ग्राम गरावंड खुर्द के जंगल में जुआ की महफिल सजी हुई है। सूचना पर नगरनार पुलिस रेड की कार्रवाई के लिए निकले थे। जैसे ही जवान मौके पर पहुंचे तो फड़ में मौजूद जुआरी पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने माैके से सात जुआरियों सुजय बिसाई, बिगना पटनायक, छोटु बघेल, मनोज सेठिया, महेश बघेल, बसंत बघेल, रामसर बघेल को घेराबंदी कर पकड़ लिया। पुलिस ने मौके से 55460 रुपये नगद, ताश के 52 पत्ते बरामद किया गया । उक्त आरोपित के विरूद्व धारा छग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3(2) के तहत अपराधिक प्रकरण पंजीबद्व कर गिरफ्तार कर कार्यवाही किया गया है।
MadhyaBharat
3 December 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|