Since: 23-09-2009
रायपुर /बिलासपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ दौरे में बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के सकरी स्थित सिंचाई काॅलोनी मैदान में आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ये चुनाव संविधान बचाने का चुनाव है। कांग्रेस संविधान को बचाने का काम कर रही है। गरीबी खत्म करने के लिए हम एक क्रांतिकारी स्कीम लेकर आ रहे हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने बेरोजगारी की दीवार बनाई है उसे हम तोड़ने जा रहे हैं। करोड़ों युवाओं को रोजगार मिलेगा। सरकार बनते ही किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा। हम एमएसपी यानी मिनिमम सपोर्ट प्राइस किसानों को देने जा रहे हैं। हम एमएसपी पर कानून बनाने जा रहे हैं। मनरेगा में आज की तारीख में 250 रुपया मिलता है, सरकार बनते ही उसे 400 रुपये किया जाएगा। आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की वेतन राशि दोगुना कर देंगे। हम आपको 50 फीसदी से ज्यादा रिजर्वेशन देंगे, ये वादा करते हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि ''भाजपा वाले लोगों की जिंदगी बर्बाद करना चाहते हैं। पहले मोदी बोलते थे 400 पार, अब 150 पार नहीं बोल रहे। उन्होंने बिलासपुर से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव को जिताने की अपील की।
मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट, डॉ. चरणदास महंत, पीसीसी चीफ दीपक बैज, बिलासपुर लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र यादव, चंदन यादव, जयसिंह अग्रवाल समेत अन्य नेता मौजूद रहे।
MadhyaBharat
29 April 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|