Since: 23-09-2009
रायगढ़/रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के लाखा और गेरवानी के बीच में क्रेटा और ट्रक में आज मंगलवार सुबह भीषण टक्कर हो गई। हादसे में ड्राइवर और एक बच्चे की मौत हो गई है। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है। टक्कर इतना भीषण था कि कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना ग्रस्त क्रेटा कार का क्रमांक सीजी 13 एफ 7430 है और यह घरघोड़ा की बताई जा रही है। हादसे में एक व्यक्ति (ड्राइवर) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। कार में सवार तीन अन्य लोग में एक बच्चे की मौत की खबर है और दो अत्यंत गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय पुलिस और बचाव दल ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है । पूंजीपथरा पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |