Since: 23-09-2009
रायपुर ।छत्तीसगढ़ सरकार ने बीती देर रात एक जिले के कलेक्टर सहित दो जिलों के पुलिस अधीक्षक को बदलते हुए कुल 6 अधिकारियों का तबादला किया है।सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से आईएएस अधिकारियों की जो स्थानांतरण सूची जारी हुई है उनमें तीन अफसरों के नाम हैं। कबीरधाम के कलेक्टर जन्मेजय महोबे को नागरिक आपूर्ति निगम का प्रबंध संचालक बनाया गया है। इस पद से आईएएस अफसर केडी कुंजाम को मुक्त कर दिया गया है।
छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग के सचिव 2016 के आईएएस अफसर गोपाल वर्मा को कबीरधाम जिले का कलेक्टर बनाया गया है।सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से राज्य सरकार ने तीन आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है। पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल की जगह पर बैंकर वैभव रमनलाल को बलरामपुर जिले का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। यहां के पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव को सहायक पुलिस महानिरीक्षक के पद पर पुलिस मुख्यालय रायपुर भेजा गया है।बलरामपुर जिले के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार अग्रवाल को बदल दिया है। उन्हें कबीरधाम जिले का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
MadhyaBharat
21 September 2024
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|