Since: 23-09-2009
सुकमा/रायपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में बीस लाख के चार हार्डकोर इनामी नक्सलियों ने जिला पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण के सामने मंगलवार को समर्पण किया है। इन नक्सलियों में 2 महिलाएं और 2 पुरुष हैं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि समर्पण करने वाले नक्सलियों में एक कंपनी नंबर 10 में डिप्टी कमांडर कैलाश उर्फ कवासी देवा पर 8 लाख का इनाम घोषित है। इनके साथ ही 5-5 लाख के दो नक्सली व एक दो लाख के इनामी नक्सलियों ने समर्पण किया है। उन्होंने बताया कि यह नक्सली कई बड़ी वारदातों में शामिल रहे हैं।
MadhyaBharat
16 July 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|