Since: 23-09-2009
रायपुर । राजधानी रायपुर के अभनपुर में मजदूराें से भरी तेज रफ्तार पिकअप के पलटने से एक मजदूर की मौत हो गई है, वहीं दर्जनों मजदूर घायल हो गए हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।
अभनपुर थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज रविवार को ग्राम थनौद में एक पिकअप वाहन के पलटने से एक दर्जन से अधिक महिला और पुरुष श्रमिक घायल हो गए हैं। वहीं एक मजदूर की मौत हो गई है। सभी घायलों का पास के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है। अभनपुर के ग्राम खोला से श्रमिक मजदूरी के लिए पिकअप वाहन से नवा रायपुर के ग्राम बंजारी जा रहे थे। चालक पिकअप वाहन तेज गति से चला रहा था, तभी वाहन ग्राम थनौद चौक के आगे अनियंत्रित होकर पलट गया। दुर्घटना में वाहन में सवार एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों में महिला और पुरुष दोनों शामिल हैं।
हादसे में जान गंवाने वाले मजदूर की पहचान ग्राम पोंड निवासी तोमलाल पिता अश्वनी साहू के रूप में हुई है। घायल मजदूर की इलाज के दौरान रावतपुरा अस्पताल में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |