Since: 23-09-2009
रायपुर । छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए आज बुधवार सुबह सात बजे से मतदान जारी है। इसी बीच भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। मतदान जारी रहने के दौरान दानी गर्ल्स स्कूल के मतदान केंद्र में दोनों दलों के समर्थकों के बीच झड़प हो गई, जिसमें एक-दूसरे के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी की गई। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए तत्काल हस्तक्षेप कर कार्यकर्ताओं को वहां से हटाया और माहौल शांत कराया।
बताया जा रहा है कि भाजपा कार्यकर्ता के गमछा पहनकर मतदान केंद्र के भीतर जाने और कांग्रेस के महापौर एजाज ढेबर के फूड पैकेट बांटने के आरोपो के चलते विवाद खड़ा हो गया। इस दौरान स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए केंद्र पर भारी पुलिस बल तैनात कर मामला काे शांत कराया ।
उप निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर बंदे ने बताया कि विवाद की सूचना मिलते ही पुलिस और मजिस्ट्रेट लेवल के अधिकारी तैनात किए गए। इसके बाद मतदान केंद्र पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान जारी है।
MadhyaBharat
13 November 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|