Since: 23-09-2009
जगदलपुर । जिले के परपा थाना के पीछे बने शासकीय मकान में रहने वाले आरक्षक दिनेश मिच्चा ने अज्ञात कारणों के चलते अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शनिवार सुबह घटना की सूचना पर परपा पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पाेस्टमार्टम के लिए मेकाॅज भिजवा दिया, जहां पाेस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
परपा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरक्षक दिनेश मिच्चा उम्र 35 वर्ष पहले परपा थाना में ही पदस्थ था, लेकिन कुछ माह के बाद उसे पुलिस लाइन में भेज दिया गया। शुक्रवार रात को अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि मृतक दिनेश के पिता सीएएफ में थे, वहीं दिनेश भी 2010 में पुलिस सेवा में आया था। दिनेश के पिता का मूल घर बीजापुर बताया जा रहा है, जबकि दिनेश यही पुलिस लाइन में ड्यूटी करने के साथ ही परपा के सरकारी आवास में रह रहा था।
MadhyaBharat
12 October 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|