Since: 23-09-2009
बालाेद/रायपुर।बालाेद जिले के गुरूर थानांतर्गत भूलन्डबरी गांव के पास रविवार सुबह एक कार अनियंत्रित हाेकर नाले में जा गिरी, जिसमें सवार एक सरकारी डाॅक्टर की माैत हाे गई है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार काे बाहर निकलवाया। कार जलनिमग्न हाेने के कारण तब तक डाॅक्टर की माैत हाे चुकी थी। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार बालोद जिले के गुरुर थाना क्षेत्र के भूलन्डबरी गांव में कार अनियंत्रित होकर नाले में जा डूबी। हादसे में कार चला रहे कार से समय रहते नहीं निकल पाए और उनकी डूबने से मौत हो गई। मृतक डॉक्टर का नाम थानेश साहू बताया जा रहा है। डॉक्टर ग्रामीण चिकित्सा सहायक के पद पर कटेकल्याण गांव में पदस्थ था। मामले में पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है और जांच में जुट गई है।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |