Since: 23-09-2009
रायपुर । छत्तीसगढ़ एंटी करप्शन ब्यूरो ने आज शुक्रवार सुबह जेल में बंद आईएएस समीर बिश्नोई रानू साहू और राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी सौम्या चौरसिया सहित दुर्ग -भिलाई के एक व्यवसायी के लगभग 19 ठिकानों पर छापा मारा है।
जानकारी के अनुसर एसीबी की टीम समीर विश्नोई के राजस्थान के अनूपगढ़ स्थित ससुराल में भी पहुंची है। सभी तीन अधिकारी कोयला घोटाला के मामले में अभी रायपुर के सेंट्रल जेल में बंद है।अधिकारिक सुत्रों के अनुसार एसीबी की टीम ने छत्तीसगढ़ के भिलाई, रायगढ़, झारखंड और राजस्थान में दबिश दी है ।इसके लिए 19 विशेष टीम काम में जुटी है। जिसमें राज्य पुलिस के अधिकारी भी शामिल हैं।
सुत्रों के अनुसार गुरुवार देर रात रायपुर एयरपोर्ट से एसीबी के अधिकारी अपने गंतव्य स्थान की ओर रवाना हुए और आज सुबह 16 अगस्त को 5:00 बजे बजे आईएएस समीर विश्नोई के राजस्थान के अनुपगढ़ स्थिति ससुराल में छापा मारा है ।एसीबी के अधिकारियों ने दो दिन पूर्व ही सारी जानकारी राजस्थान पुलिस से साझा की थी। उल्लेखनीय है कि समीर की पत्नी प्रीति गोदारा की मां जयपुर की महापौर रह चुकी हैं।
दुर्ग के व्यवसायी के यहां छापा - वहीं छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के नेहरू नगर ईस्ट निवासी नौकरशाहों के करीबी होटल व्यवसायी अनिल कुमार पाठक के नेहरू नगर ईस्ट स्थित घर और होटल न्यू हैप्पी अवर्स इन में शुक्रवार सुबह एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम पहुंची । आय से अधिक संपत्ति की शिकायत पर एसीबी और ईओडब्ल्यू की 20 अधिकारियों की एक टीम ने व्यवसायी के यहाँ दबिश दी है।नेहरू नगर ईस्ट निवासी होटल व्यवसाय अनिल कुमार पाठक के घर एवं होटल न्यू हैप्पी हॉर्स नेहरू नगर में एसीबी ईओडब्ल्यू की टीम चार वाहनों में पहुंची। टीम द्वारा पहुंचते ही घर एवं होटल दोनों में ही दस्तावेजों की जांच की जा रही है।
आईएएस समीर विश्नोई, रानू साहू और छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी सौम्या चौरसिया पिछले डेढ़ साल से जेल में हैं। बहुचर्चित कोल स्कैम में इन तीनों अधिकारियों के यहां ईडी ने छापा मारा था। इसमें समीर विश्नोई के यहां 4 किलो सोना और 47 लाख रुपए मिले थे। रानू साहू और सौम्या चौरसिया के यहां कोल स्कैम में लेनदेन के काफी साक्ष्य मिले थे। इस आधार पर ईडी ने गिरफ्तार किया था। हालांकि, बाद में ईडी ने इस केस को छत्तीसगढ़ के एसीबी को सौंप दिया।
MadhyaBharat
16 August 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|