Since: 23-09-2009
रायपुर। रथ यात्रा के दौरान ट्रेनों में होने वाली अतिरिक्त भीड़भाड़ को कम करने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए रायपुर एवं पुरी के मध्य दो फेरों के लिए अनारक्षित रथ यात्रा स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी जा रही है। जिसके लिए आज शनिवार सुबह से ही रायपुर से पूरी के लिए स्पेशल ट्रेन रवाना हो गई है।इस दौरान रायपुर उत्तर विधानसभा के विधायक पुरंदर मिश्रा ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है।
यह ट्रेन 14 जुलाई को भी रायपुर स्टेशन से प्रस्थान करेगी। सुबह छह बजे रवाना होकर रात्रि 23बजे पुरी पहुंचेगी। इसी प्रकार पुरी से 08384 नंबर के साथ 08 एवं 16 जुलाई की मध्य रात्रि 02.45 बजे रवाना होकर 16.00 बजे रायपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 18 कोच के साथ चलेगी ।
इस ट्रेन के कामर्शियल स्टापेज रायपुर, मंदिर हसौद, महासमुंद, बागबहरा, खरीयार रोड, नवापारा रोड, हरीशंकर रोड, कांटाभंजी, मूरी बहल, टीटलागढ़, केसिंगा, रुप्रा रोड, नरला रोड, लांजीगढ़ रोड, अंबाडोला, मुनिगुडा, बिसम कटक, थेरुबाली, सिंगारपुर रोड, रायगड़ा, पार्वतीपुरम टाउन, पार्वतीपुरम, बोब्बिली, विजयनगरम, चिपुरुपली, सिगदम, पोंडुरु, श्रीकाकुलम रोड, तिलारु, कोटाबोमली, नौपाड़ा, पलासा, मंडासा, सोमपेटा, इच्छापुरम, ब्रहमपुर, छतरपुर, गंजम, खालिकोट्टी, बालुगाओं, कालुपाराघाट, निराकारपुर, काइपादर रोड, अरगुल एवं हरिपुरग्राम व पुरी के मध्य सभी स्टेशनों पर दिये गए हैं ।
MadhyaBharat
6 July 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|