Since: 23-09-2009
सक्ती/रायपुर। हसौद थाना क्षेत्र के पिसौद में बच्चों से भरी स्कूल वैन आज बुधवार सुबह सोन नदी में पलट कर गिर गई।सूचना मिलते ही गांव के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और वैन में सवार सभी बच्चों को बाहर निकाला गया। सभी बच्चे सुरक्षित बताए जा रहे हैं। जिस समय ये घटना हुई उस समय गाड़ी में लगभग 15 बच्चे सवार थे।
ग्रामीणों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक घटना सक्ति के हसौद थाना क्षेत्र के पिसौद गांव की है। बुधवार सुबह हैप्पी पब्लिक स्कूल हसौद का स्कूली वाहन बच्चों को लेकर जा रही था । उसी दौरान सोन नदी पर बने ब्रिज से गुजरने के दौरान वैन नदी में पलटकर गिर गई और पानी में डूब गई । हादसा के वक्त वैन में 15 बच्चे सवार थे ।जिन्हें मौके पर मौजूद ग्रामीणों की मदद से समय रहते बाहर निकाला गया। इस हादसे में कई बच्चे घायल है,जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है।सभी बच्चे सुरक्षित बताए जा रहे हैं।मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2026 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |