Since: 23-09-2009
भिलाई । भिलाई के जामुल थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित राजधानी बार के सामने सोमवार सुबह एक युवक का शव मिला है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला भेज दिया है।
जामुल पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह सूचना मिली कि बोगदा पुलिया के पास राजधानी बार के आगे एक युवक का शव पड़ा हुआ है। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की, जिसमें मृतक की पहचान 40 वर्षीय दिनेश यादव के रूप में हुई।
दिनेश के चचेरे भाई मोनू यादव ने बताया कि आज सुबह 9 बजे उनकी कॉलोनी के कुछ लोगों ने बताया कि राजधानी बार के सामने आपके भाई की लाश पड़ी है। वो लोग वहां पहुंचे और शव की पहचान दिनेश यादव के रूप में की। मोनू ने बताया कि दिनेश राजधानी बार के पीछे शासकीय स्कूल के पास स्थित एक कालोनी में अपने ससुराल में रहता है। उसके दो बच्चे हैं पत्नी परागा यादव हाउस वाइफ है। दिनेश फौजी नगर में स्थित एक फैक्ट्री में काम करता था। वो रविवार रात घर से ड्यूटी जाने की बात कहकर निकला था, ड्यूटी ना जाकर वो शराब पीने के लिए बार में बैठ गया। आशंका है कि नशे की हालत में वह मोटरसाइकिल से गिरा और सिर के पीछे चोट आने से उसकी मौत हो गई होगी।
दिनेश के पोस्टमार्टम में काफी अधिक मात्रा में शराब पीना पाया गया है। डॉक्टर ने आशंका जताई है कि खाली पेट उसने काफी अधिक मात्रा में शराब पी, साथ ही वो सिर के बल गिरा है, जिससे उसे चोट आई है। इन दोनों वजहों से ही उसकी मौत हुई होगी। मौत का स्पष्ट कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा। फिलहाल जामुल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
MadhyaBharat
2 September 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|