Since: 23-09-2009
कोरबा/ जांजगीर-चांपा। जिले के बलौदा थाना क्षेत्र के ग्राम ठड़गाबहरा में आज शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। मजदूरों से भरी एक पिकअप वाहन के बेकाबू होकर पलटने से 20 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायल चार मरीजों को तुरंत इलाज के लिए बिलासपुर जिले के सिम्स अस्पताल भेजा गया है, जबकि बाकी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे के वक्त पिकअप में कुल 35 मजदूर सवार थे, जो ग्राम जावलपुर और ग्राम डोंगरी के रहने वाले हैं। प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंचकर हादसे की जांच में जुटी हुई है। घायल मजदूरों का उपचार जारी है और उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
MadhyaBharat
13 July 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|