Since: 23-09-2009
छत्तीसगढ़: बस्तर जिले के जगदलपुर शहर में गंगामुंडा तालाब के बड़े नाले का पानी लोगों के मकानो में घुस रहा है, लेकिन निगम ने अभी तक ड्रेनेज सिस्टम सुधारने की कोई पहल नहीं की हैं.
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर में पिछले दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से एक तरफ जहां आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, वहीं दूसरी तरफ निगम की लापरवाही ने कुछ कॉलोनी वासी और वार्ड वासियों का घरों में रहना मुश्किल कर दिया है. आलम ये है कि बारिश थमने के बाद भी घरों में लबालब पानी भरा हुआ है.
जगदलपुर में पानी के निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने की वजह से नाली और सड़क का पानी लगातार घरों में घुस रहा है. सबसे ज्यादा बुरा हाल सनसिटी कॉलोनी और शहर के गायत्री नगर का है, जहां के लोग घरों में पानी भर जाने से काफी परेशान है और निगम के जिम्मेदार अधिकारी और महापौर को उनकी इस हालत के लिए कोस रहे हैं.
गायत्री नगर के रहवासियों का कहना है कि उनके कॉलोनी में निगम की लापरवाही की वजह से सभी घरों में पानी भर गया है, जिसके चलते वो घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं और ना ही कोई घर में प्रवेश कर पा रहा है. कॉलोनी के आसपास के घरों का भी यही हाल हुआ पड़ा है. कॉलोनी वासी अब जल निकासी का इंतजार कर रहे हैं, ताकि वो अपने घरों की साफ-सफाई कर सके. वार्ड वासियों ने कई बार मांग की है कि कॉलोनी से जल निकासी की व्यवस्था जल्द की जाए ताकि आगे भारी बारिश होने पर लोगों को दिक्कत ना हो सके, लेकिन निगम के अधिकारी ड्रेनेज सिस्टम को सुधारने की कोई पहल नही कर रहे हैं.
नगर के लोगों का कहना है कि गंगामुंडा तालाब की ओर से आने वाले बड़े नाले का पानी उनके मकानो में घुस रहा है. ये समस्या लंबे समय से बनी हुई है. कॉलोनी वासियो का कहना है कि बड़े नाले के पानी की निकासी को कॉलोनी के बाहर से ले जाने की जरूरत है ताकि लोगों को जल भराव की समस्या से निजात मिल सके. वार्ड वासियों ने बताया कि लगातार हर साल बारिश के मौसम में गायत्री नगर और आसपास के इलाकों में पानी भर रहा है.
जलभराव वाले क्षेत्र के बारे में हर साल बारिश से पहले निगम के जिम्मेदारों को सूचना दी जाती है, इसके बावजूद भी जल निकासी की कोई व्यवस्था अब तक नहीं की गई है. वहीं, कांग्रेसी नेता हेमू उपाध्याय का कहना है कि पिछले कई सालों से गायत्री नगर वासी लगातार जल भराव की समस्या से जूझ रहे हैं. गंगामुंडा तालाब से आने वाले बड़े नाले को कॉलोनी की ओर ही खोल दिया गया है, जिसके कारण समस्या उत्पन्न हो रही है.
नगर निगम के कमिश्नर हरेश मंडावी का कहना है कि गायत्री नगर डुबान क्षेत्र में बसा हुआ है ,इसलिए हर साल बारिश में वहां जल भराव की स्थिति बन रही है. फिलहाल, जल निकासी के लिए स्थाई कार्ययोजना बनाई जा रही है. जल्द ही लोगों को इस समस्या से निजात मिल पाएगा.
गौरतलब है कि ये समस्या केवल एक इलाके में नहीं है, बल्कि जगदलपुर शहर के ऐसे कई वार्ड है जहां बारिश थमने के बाद भी दो से तीन दिनों तक लोगों के घरों में पानी भरा रहता है. जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने की वजह से लंबे समय से इस समस्या से वार्ड वासी जूझ रहे हैं, लेकिन अब तक निगम प्रशासन ने इन इलाकों में पानी निकासी के लिए कोई स्थायी समाधान नही निकाला है.
MadhyaBharat
9 August 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|