Since: 23-09-2009
कोरबा। कोरबा शहर में लंबे समय से शराब में मिलावटी को लेकर शिकायत मिल रही थी जिसके बाद प्रशासन ने आज रविवार को ट्रांसपोर्ट नगर स्थित विदेशी शराब दुकान में छापा मार कार्रवाई की गई। आकस्मिक निरीक्षण के दौरान आबकारी विभाग की टीम ने सुपरवाइज़र और सेल्समेन को शराब में मिलावटी करते रंगे हाथों पकड़ा गया।
आबकारी विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज रविवार सुबह ट्रांसपोर्ट नगर स्थित विदेशी शराब दुकान में छापा मार कार्रवाई की गई। आकस्मिक निरीक्षण दौरान सुपरवाइज़र प्रतिपाल यादव, सेल्समेन प्रवीण जयसवाल एवं मल्टींवर्कर होलिका सिंह को शराब मिलावट करते पकड़ा गया। आरोपितों के क़ब्ज़े से छह नग मैकडॉवेल्स No1 बॉटल में भरी मिलावटी शराब, छह नग मैकडॉवेल्स No1 बॉटल की ख़ाली शीशी ढक्कन, छह नग गोवा व्हिस्की बॉटल ख़ाली शीशी एवं चार नग आफ्टरडार्क बॉटल की ख़ाली शीशी एवं ढक्कन बरामद किया गया। फिलहाल सीएसईबी चौकी पुलिस आरोपितों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 38(क) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
MadhyaBharat
9 June 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|