Since: 23-09-2009

  Latest News :
होली को लेकर यूपी में अलर्ट, संभल समेत कई शहरों में ढकी गई मस्जिदें.   गृह मंत्रालय ने भ्रष्टाचार के मामलों में सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया पर मुकदमा चलाने की दी मंजूरी.   रंगों का त्योहार होली देशवासियों के जीवन में समृद्धि और आनंद का संचार करता रहे : राष्ट्रपति.   प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सड़क नेटवर्क आज भारत में है : अमित शाह.   कांग्रेस ने एयरटेल और जियो की स्टारलिंक से साझेदारी पर उठाये सवाल.   प्रधानमंत्री मोदी ने मॉरीशस के पूर्व प्रधानमंत्री और विपक्ष के नेता से मुलाकात की.   ऑइल फील्डस बिल भारत के ऊर्जा क्षेत्र को और भी अधिक मजबूत करेगा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव.   होली से पहले आबकारी अमला कार्रवाई के लिए मैदान में उतरा.   जल की बूंद-बूंद बचाएं जल से ही सुरक्षित होगा हमारा कल: मुख्यमंत्री डॉ. यादव.   मध्य प्रदेश के धार में सड़क हादसा सात की मौत.   अधिवक्ता की गैरहाजिरी से भोपाल कलेक्टर के खिलाफ हाईकोर्ट से जारी हुआ था वारंट.   आपसी प्रेम सौहार्द और उल्लास का प्रतीक है होली : उप मुख्यमंत्री शुक्ल.   छत्तीसगढ़ सेक्स सीडी कांड मामले में सीबीआई ने जिला न्यायाधीश की कोर्ट में फाइल की रिवीजन याचिका.   मुख्यमंत्री साय ने प्रदेशवासियों को होली की दी हार्दिक शुभकामनाएं.   ठगी की 81500 रुपये नगद के साथ तीन ठग गिरफ्तार.   अमदई खदान के डंप एरिया से पांच किलो वजनी प्रेशर कुकर आईईडी बरामद.   तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से मोटरसाइक‍िल सवार की मौत.   कोरबा कोल वाशरी में मजदूर की मौत.  
होली को लेकर यूपी में अलर्ट, संभल समेत कई शहरों में ढकी गई मस्जिदें.   गृह मंत्रालय ने भ्रष्टाचार के मामलों में सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया पर मुकदमा चलाने की दी मंजूरी.   रंगों का त्योहार होली देशवासियों के जीवन में समृद्धि और आनंद का संचार करता रहे : राष्ट्रपति.   प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सड़क नेटवर्क आज भारत में है : अमित शाह.   कांग्रेस ने एयरटेल और जियो की स्टारलिंक से साझेदारी पर उठाये सवाल.   प्रधानमंत्री मोदी ने मॉरीशस के पूर्व प्रधानमंत्री और विपक्ष के नेता से मुलाकात की.   ऑइल फील्डस बिल भारत के ऊर्जा क्षेत्र को और भी अधिक मजबूत करेगा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव.   होली से पहले आबकारी अमला कार्रवाई के लिए मैदान में उतरा.   जल की बूंद-बूंद बचाएं जल से ही सुरक्षित होगा हमारा कल: मुख्यमंत्री डॉ. यादव.   मध्य प्रदेश के धार में सड़क हादसा सात की मौत.   अधिवक्ता की गैरहाजिरी से भोपाल कलेक्टर के खिलाफ हाईकोर्ट से जारी हुआ था वारंट.   आपसी प्रेम सौहार्द और उल्लास का प्रतीक है होली : उप मुख्यमंत्री शुक्ल.   छत्तीसगढ़ सेक्स सीडी कांड मामले में सीबीआई ने जिला न्यायाधीश की कोर्ट में फाइल की रिवीजन याचिका.   मुख्यमंत्री साय ने प्रदेशवासियों को होली की दी हार्दिक शुभकामनाएं.   ठगी की 81500 रुपये नगद के साथ तीन ठग गिरफ्तार.   अमदई खदान के डंप एरिया से पांच किलो वजनी प्रेशर कुकर आईईडी बरामद.   तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से मोटरसाइक‍िल सवार की मौत.   कोरबा कोल वाशरी में मजदूर की मौत.  
बीजापुर में आईईडी विस्फाेट में सीआरपीएफ के दाे जवान घायल
bijapur, Two CRPF soldiers , IED blast

बीजापुर । छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के बासागुड़ा थाना के अंतर्गत पुतकेल के जंगल में गुरुवार सुबह हुए प्रेशर आईईडी विस्फाेट में सीआरपीएफ के दाे जवान मिर्दुल बर्मन और मोहम्मद आशिक गंभीर रूप से घायल हाे गये हैं। जवान मिर्दुल के बाएं पैर में गंभीर चोट आई है वहीं मोहम्मद आशिक के चेहरे में चोट आई है। लेकिन राहत की बात है कि दोनों की स्थिति खतरे से बाहर है।

 

पुलिस के अनुसार कैम्प पुतकेल से सीआरपीएफ 229 और कोबरा की संयुक्त टीम एरिया डॉमिनेशन पर निकली थी। इसी दौरान कोबरा 206 बटालियन के 2 जवान नक्सलियों के लगाये गये प्रेशर अईईडी के विस्फाेट होने से घायल हो गए। घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर रायपुर भेजा गया है, जहां देवेंद्र नगर स्थित एक निजी अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है।

 
बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित इलाकाें में वर्ष 2025 शुरू होते ही नक्सलियाें के लगाये गये आईईडी विस्फाेट की वारदत लगातार सामने आ रही हैं। 13 जनवरी को सुकमा में एक 10 साल की बच्ची आईईडी की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई। इससे पहले 11 जनवरी को बीजापुर में एरिया डॉमिनेशन पर निकले जवान का पैर आईईडी पर पड़ गया, जिससे एक जवान गंभीर घायल हो गया, जिसे एयर एंबुलेंस से जवान को रायपुर उपचार के लिए भेजा गया था।
 

वर्ष 2025 में बस्तर संभाग में आईईडी विस्फोट एवं आईईडी बरामद हाेने की घटनाओं की श्रृखला में-1 जनवरी काे सुरक्षा कर्मियों ने बीजापुर जिले के विभिन्न स्थानों से नक्सलियों के लगाए गए 10 इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद किए। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 168वीं बटालियन की एक टीम और पुलिस ने रोड ओपनिंग पार्टी (आरओपी) अभ्यास के दौरान बासागुड़ा पुलिस स्टेशन की सीमा के तहत तिमापुर में एक मंदिर के पास सड़क के नीचे रखे गए आठ आईईडी बरामद किए, जिनमें से प्रत्येक का वजन 1 किलोग्राम था। 6 जनवरी काे बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक वाहन को आईईडी विस्फोटक कर उड़ा दिया, जिसमें जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के आठ जवान और एक नागरिक चालक की मौत हो गई।

 

बीती 6 जनवरी काे ही सीआरपीएफ ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर में लगभग 20-22 किलोग्राम वजनी एक आईईडी बरामद किया और उसे निष्क्रिय कर दिया। इससे करीब सात घंटे पहले नक्सलियों ने जिले में 50 किमी दूर एक सुरक्षा वाहन को तीन गुना अधिक मात्रा में विस्फोटक के साथ उड़ा दिया था। 7 जनवरी काे बीजापुर में एक विस्फोट में आठ पुलिसकर्मियों और एक नागरिक चालक के मारे जाने के एक दिन बाद, सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए 10 किलो काआईईडी बरामद किया। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और जिला पुलिस की एक टीम को कोंटा-गोलापल्ली रोड पर बेलपोचा गांव के पास आईईडी मिला।

 

9 जनवरी काे सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों के लगाए गए दो आईईडी बरामद किए। आवापल्ली पुलिस थाना की सीमा में मुरदंडा ट्रैक से आईईडी का पता तब चला, जब केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 229वीं बटालियन और स्थानीय पुलिस की एक संयुक्त टीम रोड ओपनिंग पार्टी (आरओपी) और डिमाइनिंग ड्यूटी पर थी। 11 जनवरी काे छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों द्वारा लगाए गए चार आईईडी बरामद किए गए। 12 जनवरी काे बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए, जांगला के पास जैगुर गांव के जंगल में शाम पांच बजे जब जिला रिजर्व गार्ड और कटरू पुलिस स्टेशन के जवान एरिया डॉमिनेशन पर निकले थे, तब आईईडी विस्फाेट की चपेट में आ गए थे। बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित इलाकाें में वर्ष 2025 शुरू होते ही लगभग राेजाना आईईडी विस्फोट और आईईडी बरामद हाेने की सूचना आ रही है।

 

MadhyaBharat 16 January 2025

Comments

Be First To Comment....
Video

Page Views

  • Last day : 8641
  • Last 7 days : 45219
  • Last 30 days : 64212


x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.