Since: 23-09-2009
कांकेर । जिले के बांदे पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत नक्सलियों के उत्तर बस्तर डिविजन कमेटी के प्रतापपुर एरिया कमेटी ने सरपंच लक्ष्मण मंडावी, सांसद भोजराज नाग, विधायक विक्रम उसेंडी के नाम पर्चे, फेंककर इन्हें मार भगाने की बात कही गई है। नक्सलियाें द्वारा जारी पर्चे में भाजपा काे हराने के लिए उत्पीड़ित जनता काे एक हाेकर फासीवादी राजनीति का विराेध करने कहा गया है। सूचना पर बांदे पुलिस ने आज बुधवार काे माैके पर पहुंचकर नक्सलियाें द्वारा फेंके गये पर्चे काे जब्त कर कार्रवाई में लिया है।
MadhyaBharat
18 September 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|