Since: 23-09-2009
रायपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज ने गुरुवार काे मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की काेई चीज नहीं है। जगदलपुर में दोहरे हत्याकांड के हवाले से दीपक बैज ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि हम मुख्यमंत्री से पूछना चाह रहे हैं क्या यह सुशासन है या जंगल राज है। कहीं अपराधियों को संरक्षण देने का काम सरकार तो नहीं कर रही है। आने वाले समय में कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा घेराव की तैयारी कर ली है।
दीपक बैज ने जगदलपुर की घटना पर सरकार को घेरते हुए कहा कि जब से भाजपा सरकार बनी है, तब से छत्तीसगढ़ में ऐसी घटनाएं बढ़ती जा रही है। सरकार का इस पर कोई नियंत्रण नहीं है। पांच दिन के अंदर जगदलपुर में तीन बड़ी घटनाएं हुई हैं। मेन रोड से लगे घर में आरोपित घुसते हैं और रहने वाले तीनों को बांधते हैं, और हथियार से मार देते हैं। दो लोगों की माैके पर ही माैत हो जाती है और एक अस्पताल में भर्ती है। जगदलपुर की घटना निंदनीय है, इसके लिए पूरी तरीके से सरकार जिम्मेदार है।
MadhyaBharat
11 July 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|