Since: 23-09-2009
रायपुर। पेण्ड्रा जिले में बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई जबकि उसके दो दोस्त झुलस गए हैं। झुलसे युवकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार पेण्ड्रा थाना क्षेत्र के मझगवां गांव के रहने वाले तीन दोस्त मना सिंह, नरेंद्र सिंह और लल्लू यादव शनिवार शाम अपने गांव मझगवां से बगड़ी जलाशय मछली पकड़ने निकले थे। जब यह तीनों मछली पकड़ रहे थे, तभी अचानक मौसम बदला और तेज गर्जना के साथ बारिश शुरू हो गई। तीनों बारिश से बचने के लिए बगड़ी जलाशय से सेवरा की ओर जाने वाले सड़क किनारे एक बड़े से बरगद के पेड़ के नीचे रुक गए। इसी दौरान तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिससे मना सिंह की मौके पर मौत हो गई, वहीं नरेंद्र सिंह और लल्लू यादव झुलस गए। गांव के लोगों को घटना की जानकारी मिलने पर सभी को 108 की मदद से तत्काल जिला अस्पताल लाया गया, जहां पर जांच उपरांत डॉक्टरों ने मना राम को मृत घोषित कर दिया। नरेंद्र सिंह और लल्लू यादव जो आकाशीय बिजली की चपेट में आने से झुलस गए थे, उनका इलाज जारी है। फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताया जा रहा है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |