Since: 23-09-2009
सूरजपुर /रायपुर । सूरजपुर जिले के प्रतापपुर-अंबिकापुरमार्ग पर गोटगवां के पास देर रात एक पिकअप वाहन और कार की आमने सामने टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल दो लोगों को इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
प्रतापपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात प्रतापपुर विकासखंड के ग्राम गोवर्धनपुर से कार क्रमांक सीजी 29 एई 7704 में सवार होकर चार युवक अंबिकापुर जा रहे थे। इसी दौरान रात करीब 11 बजे प्रतापपुर-अंबिकापुर मार्ग (खड़गवां रोड) में स्थित गोटगवां के नजदीक टमाटर लोड कर बनारस जा रहे तेज रफ्तार पिकअप वाहन क्रमांक यूपी 64 एटी 6380 से कार की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में गोवर्धनपुर निवासी 24 वर्षीय प्रियांशु पटेल, दीपक पटेल (23 वर्ष ) तथा पुष्पेंद्र पटेल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि कार में सवार 21 वर्षीय युवक विनय निवासी बटई तथा पिकअप चालक 42 वर्षीय फुन्दुरडिहारी निवासी विक्रम सिंह की हालत गंभीर है। दोनों का इलाज मेडिकल कालेज अंबिकापुर में जारी है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
MadhyaBharat
4 December 2024
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|