Since: 23-09-2009
सक्ती । छत्तीसगढ़ सक्ती जिला के बरपाली गांव में बुधवार को तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप वाहन के नहर में गिर गई थी, जिसमें सवार 20 लोग नहर में गिर गए थे। 17 लोगों को तत्काल जेसीबी की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। वहीं तीन बच्चे लापता हो गए थे, जिनकी काफी खोजबीन की गई और गुरुवार काे एक बच्चे का शव बरामद कर लिया गया था, वहीं आज शुक्रवार काे दो दिन बाद दो अन्य लापता बच्चों का शव मिला है।
मिली जानकारी के अनुसार, पिकअप हादसे में लापता जिन दो बच्चों का आज शव मिला है उनकी पहचान ऋषभ महंत (6 वर्ष) और भुरू महंत (8 वर्ष) के रूप में हुई है। एक बच्चे का शव ग्राम बेलचुआ नहर गेट में फंसा मिला, जबकि दूसरे बच्चे का शव ग्राम रगजा के तालाब में बहकर पहुंच गया था। दोनों बच्चों के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं गुरुवार को जिस लापता बच्चे का शव मिला था, उसकी पहचान इंद्रा कुमार जायसवाल (9 साल) के रूप में हुई। उल्लेखनीय है कि अपने बेटे को खोने के गम में डूबे पिता अशोक जायसवाल भी सड़क हादसे का शिकार हो गए। गंभीर रूप से घायल पिता का अस्पताल में इलाज जारी है।
MadhyaBharat
11 October 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|