Since: 23-09-2009
रायपुर। बबलौदाबाजार में हिंसक प्रदर्शन के बाद बलौदाबाजार कलेक्टर कुमार लाल चौहान और एसपी सदानंद कुमार की भूमिका से नाराज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर उन्हें हटा दिया गया है । आईएएस दीपक सोनी बलौदाबाज़ार के नए कलेक्टर नियुक्त किये गए हैं। आईपीएस विजय अग्रवाल को एसपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
देर रात सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, कुमार लाल चौहान को अस्थाई रुप से आगामी आदेश तक विशेष सचिव, मंत्रालय के पद पर पदस्थ किया गया है।आईएएस दीपक सोनी रजिस्ट्रार, सहकारी संस्थाएं तथा अतिरिक्त प्रभार आयुक्त, मनरेगा को अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक कलेक्टर जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के पद पर पदस्थ किया गया है।
गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, बलौदाबाजार ज़िले के एसपी सदानंद कुमार को पुलिस मुख्यालय भेजा गया है। अंबिकापुर एसपी आईपीएस विजय अग्रवाल को बलौदाबाजार जिले की कमान सौंपी गई है।योगेश पटेल को अंबिकापुर पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है।
MadhyaBharat
12 June 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|