Since: 23-09-2009
रायपुर। लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले एक बार फिर ईवीएम पर सवाल उठना शुरू हो गया है। प्रदेश कांग्रेस पार्टी के चीफ दीपक बैज ने सोमवर को बयान जारी कर ईवीएम को लेकर शंका जताई है, जिसका समाधान खोजने भारत निर्वाचन आयोग से कहा है। चुनाव के दौरान यदि सबसे ज्यादा संदेह के दायरे में होता है तो वह है ईवीएम मशीन, यह मशीन खराब है या इसमें गड़बड़ घोटाला है या पार्टी के नियत पर खोट है कुछ कहा नहीं जा सकता?
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि वोटिंग के 10-12 दिन के बाद वोटिंग परसेंटेज बढ़ जाता है। यह देश की हर राजनीतिक पार्टी के लिए चिंता का विषय है। मशीनें जमा होने के 24 घंटे में फाइनल वोट परसेंटेज आना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं होता। बैज ने कहा कि पूरे देश में ईडी गठबंधन का जोर है और स्पष्ट बहुमत के साथ इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है।
MadhyaBharat
27 May 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|