Since: 23-09-2009
रायपुर । एनआईए ने शनिवार देर शाम छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में कई स्थानों पर छापेमारी की है। एनआईए द्वारा उक्त छापेमारी वर्ष 2023 के राज्य विधानसभा चुनाव में हुए आईईडी विस्फोट को लेकर की गई है।सत्रह नवंबर को हुए नक्सलियों द्वारा किये गए इस ब्लास्ट में आईटीबीपी का का एक हेड कॉन्स्टेबल शहीद हो गया था। जांच एजेंसी ने नक्सलियों के सर्मथकों और ओवरग्राउंड कार्यकर्ताओं की पहचान संदिग्धों के रूप में की है। ये हमले को अंजाम देने में नक्सली संगठन का समर्थन करने में शामिल थे। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने एक बयान में उक्त छापेमारी की जानकारी दी है।एनआईए ने शनिवार को मैनपुर थाना इलाके में छापेमारी की है। साथ ही छोटेगोबरा गांव के माओवादी प्रभावित संवेदनशील इलाकों में नौ संदिग्धों से जुड़े परिसरों की तलाशी ली है। एनआईए के बयान में कहा गया है कि इस दौरान कई मोबाइल फोन और डिजिटल डिवाइस भी जब्त किए गए हैं। एजेंसी ने छापेमारी में कई संदिग्धों की पहचान की है।जांच में कई बड़े खुलासे होने की बात कही गई है।
MadhyaBharat
1 September 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|