Since: 23-09-2009
कोरबा/रायपुर । कोरबा जिले में पाली वन मंडल के धारपखना-घुईचुआ सर्किल क्षेत्र में बीती देर रात हाथी के हमले से एक ग्रामीण की मौत हो गई है।घटना से ग्रामीणों में दहशत है।
कटघोरा वन मंडल के डीएफओ कुमार निशांत ने जानकारी दी है कि हाथी पहले कोरबा के जंगलों में सक्रिय था। जहां उसने तीन लोगों की जान ली थी। इसके बाद हाथी जांजगीर के पंतोरा जंगल में डेरा डालने के बाद बिलासपुर जंगल से कोरबा पाली क्षेत्र में पहुंचा।बुधवार देर रात को धारपखना घुईचुआ सर्किल में 60 वर्षीय मेवा राम धनवार के सामने अचानक हाथी सड़क पर आ गया।जिसके बाद हाथी ने अपने सूंड से उठाकर उसे पटक दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।
वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया । उन्होंने बताया कि घटना स्थल पर पहुंचकर आसपास के गांवों में मुनादी कराई जा रही है और गांववासियों को सतर्क रहने के लिए कहा जा रहा है।
MadhyaBharat
5 September 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|