Since: 23-09-2009
कोरबा । कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल अंतर्गत पसान रेंज के जंगलों में मौजूद हाथियों में से कुछ हाथी ने रविवार रात चार मवेशी व एक बछड़े को मार डाला। हाथियों ने उत्पात मचाते हुए फसलों को भी तहस-नहस किया, वहीं एक घर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है।
वनमंडल अधिकारी कटघोरा कुमार निशांत ने साेमवार काे जानकारी देते हुए बताया कि मवेशियों को बांधने वाले कोठार को तोड़ते हुए हाथियों ने चार मवेशी व एक बछड़े यानी कुल पांच मवेशियों को मौत के घाट उतार दिया है। उन्होंने यह भी बताया कि मवेशियों की मौत के प्रकरण बनाकर शासन के नियमानुसार मुआवजा प्रदान किया जाएगा।
ग्राम सिरी के बहरापारा निवासी गोविंद सिंह के गायों को हाथियों ने मार दिया है, जिससे किसान को काफी नुकसान हुआ है। हाथियों के इस आतंक से अन्य ग्रामवासी भी अपने जान-माल और मवेशियों के जान को लेकर चिंता व दहशत में हैं। वनमंडल अधिकारी ने ग्रामीणों को सतर्क एवं सजग रहने की हिदायत दी है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |