Since: 23-09-2009
कोरबा/जांजगीर-चांपा । कलेक्टर आकाश छिकारा ने आज पामगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बारगांव में पी एम श्री शासकीय प्राथमिक शाला बारगांव के स्कूली बच्चों को गणवेश एवं पुस्तक-कॉपी वितरित किए। इसके साथ ही उन्होंने बच्चो को भोजन परोसा।
व्यापारी सेवा समिति राहौद की ओर पुस्तक सामग्री प्रदान की गई और न्योता भोजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान बोलेगा बचपन कार्यक्रम के तहत स्कूल के विद्यार्थियों ने सुंदर कविता, गीत एवं डांस की प्रस्तुति भी दी गई।
कलेक्टर श्री छिकारा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जो बनाना चाहते हैं उसको पाने के लिए अभी से बड़ा लक्ष्य निर्धारित करें और अपने लक्ष्य को पाने के लिए कड़ी मेहनत करें। उन्होंने बच्चों से पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने एवं अपने सपनो को साकार करने कहा। कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे ने भी संबोधित किया। अतिथियों ने एक पेड़ मां के नाम से स्कूल परिसर में पौधा लगाया। इस दौरान व्यापारी सेवा समिति के सदस्य, विद्यार्थी सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
MadhyaBharat
23 August 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|