Since: 23-09-2009
रायपुर। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में कांग्रेस की नेशनल मीडिया समन्वयक राधिका खेड़ा और संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला के बीच विवाद के मामले में भाजपा ने कांग्रेस पर हमलावर हो गई है। गुरुवार को प्रियंका गांधी कोरबा में जनसभा से पहले मंत्री ओपी चौधरी ने ट्वीटकर राधिका खेड़ा मामले में प्रियंका गांधी पर निशाना साधा और कहा कि उन्हें बहन राधिका खेड़ा के लिए लड़ना चाहिए।
उन्होंने कहा कि “लड़की हूं लड़ सकती हूं” का नारा लगाने वाली प्रियंका गांधी का माता कौशल्या के धाम छत्तीसगढ़ में स्वागत है। आपको यहां सबसे पहले अपनी ही पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता बहन राधिका खेड़ा के लिए लड़ाई लड़नी चाहिए। वो रो-रोकर अपने साथ हुए दुर्व्यवहार की शिकायत कर रही हैं, कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। आखिर एक बहन की इज्जत से बढ़कर कौन सा मोह आड़े आ रहा है? न्याय और माता-बहनों के सम्मान की जुमलेबाजी यहां नहीं चलेगी, क्योंकि जनता-जनार्दन सब जान चुकी है। अब की बार भाजपा 400 पार।
MadhyaBharat
2 May 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|