Since: 23-09-2009
रायपुर । खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने बुधवार को विकासखण्ड नवागढ़ क्षेत्र के विभिन्न धान खरीद केंद्रों का निरीक्षण कर धान खरीद व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने इस मौके पर धान बेचने आए किसानों से चर्चा कर धान खरीद के संबंध में जानकारी ली। मंत्री बघेल ने धान खरीद केंद्र झाल, मुरता, संबलपुर, मारो और गुंजेरा का निरीक्षण किया और शासन के मंशानुरूप किसानों से सुगमतापूर्वक धान खरीदने के निर्देश दिए।
उन्होंने खरीद केंद्र गुंजेरा में स्टॉक एवं पंजी में अंतर पाए जाने पर अधिकारियों को नोटिस जारी कर जांच करने के निर्देश दिए। मंत्री बघेल ने खरीद केंद्रों में नापतौल, बारदाने की उपलब्धता, खाली बोरा और भरे बोरी को अपने सामने तौलाकर चेक भी किया। इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि टार्जन साहू, अजय साहू, एसडीएम मुकेश गौड़, तहसीलदार विनोद बंजारे सहित किसान उपस्थित थे।
MadhyaBharat
11 December 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|