नग्न शरीर का प्रदर्शन करने वाला आराेपित गिरफ्तार
कांकेर । जिले के थाना पखांजूर में पीड़िता ने 2 सितंबर 2023 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि अज्ञात व्यक्ति मोबाईल नंबर 7587855199 से पीड़िता को व्हाटसएप वीडियो कॉल कर चेहरा छिपाकर पूरा नग्न शरीर का प्रदर्शन किया है। रिपोर्ट पर थाना पखांजूर अपराध क्रमांक 153/2023 धारा 509 भादवि 67वी आईटी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दाैरान मोबाईल न. 7587855199 की पतासाजी हेतु सायबर सेल पुलिस अधीक्षक कार्यालय कांकेर से सीडीआर/ सीएएफ एवं आईएमईआई नम्बर के आधार पर संदेही आरोपित सुकान्त मण्डल पिता सुशील मण्डल उम्र 26 वर्ष निवासी पीव्ही 13 श्यामनगर को अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ करने पर उसने अपराध करना स्वीकार करने पर गिरफ्तार कर कार्रवाई उपरांत आज बुधवार काे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। न्यायालय द्वारा आरोपित का जेल वारंट जारी करने पर जिला जेल कांकेर दखिल किया गया है। प्रकरण के आरोपित को गिरफ्तार करने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पखांजूर निरीक्षक लक्ष्मण केवट, सहायक उपनिरीक्षक सोनराज सूर्यवंशी, आरक्षक जोसेफ बड़ा, पवन सोम, आनंद मण्डावी एवं सायबर सेल कांकेर के टीम का योगदान रहा है।