Since: 23-09-2009
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस शासन काल में हुए हजारों करोड़ के शराब घोटाले में आरोपित अनवर ढेबर, त्रिलाेक सिंह, एपी त्रिपाठी व अरविंद सिंह को एसीबी व ईओडब्ल्यू ने गुरुवार को कोर्ट में पेश किया। घोटाले के मुख्य आरोपित अनवर ढेबर की विशेष न्यायाधीश ने जमानत याचिका को खारिज करते हुए विशेष न्यायाधीश ने रिमांड अवधि बढ़ा दी है।
वहीं दुर्ग के शराब कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन की जमानत याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई होगी। इस मामले के अन्य आरोपित आईटीएस अफसर एपी त्रिपाठी और उनके सहयोगी रहे अरविंद सिंह की भी रिमांड 30 मई तक बढ़ गई है। इन सभी को एसीबी ईओडब्लू ने कोर्ट में पेश किया था।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |