Since: 23-09-2009
दुर्ग /रायपुर । भिलाई के वैशाली नगर क्षेत्र में शकुंतला अपार्टमेंट में शुक्रवार देर शाम पार्किंग में लिफ्ट गिरने से चार लोग घायल हो गए हैं। जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को शंकराचार्य हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
शकुंतला अपार्टमेंट के लोगों ने बताया कि 2014 में इस अपार्टमेंट का काम जमीन के मालिक शकुंतला ढहाते और बिल्डर रिसाली निवासी वकील अहमद द्वारा चालू कराया था। वर्तमान स्थिति में भी कई फ्लैट्स का हैंडओवर नहीं किया गया है। अपार्टमेंट के निवासियों के अनुसार, जिन लोगों ने फ्लैट खरीदे हैं, उन्होंने स्वयं दो लिफ्ट्स का प्रबंध किया है, जबकि बिल्डर द्वारा इंस्टॉल की गई लिफ्ट 2017 में लगाई गई थी। वहीं लिफ्ट गिर गई है।लोगों ने बताया कि लिफ्ट का लम्बे समय से सही तरीके से रखरखाव नहीं हो रहा था , लिफ्ट बार-बार ख़राब हो रही थी ।
अपार्टमेंट के चौथे फ्लोर पर शिव चौधरी की फैमिली रहती है। उन्होंने बताया कि उनके यहां उनकी बहन और बहनोई आए हुए थे और दो बच्चों सहित 4 लोग लिफ्ट में थे। वे लोग लिफ्ट से उपर जा रहे थे ।तभी अचानक बीच में उसका वायर टूट गया और वह भरभराकर सीधा नीचे पार्किंग में जा गिरी । इससे सभी लोगों को चोटें आई है, बताया जा रहा है कि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। उनका इलाज शंकराचार्य हॉस्पिटल में चल रहा है। लोगों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच में जुटी है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2026 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |