Since: 23-09-2009
रायगढ़ । धर्मजयगढ़ से बड़ी सड़क दुर्घटना की खबर सामने आ रही हैं। यहां के सिसिरिंगा में स्थिति बंजारी मंदिर के कुछ दूरी पर साेमवार सुबह करीब 10 बजे रायगढ़ से जशपुर की ओर जा रही बस क्रमांक सीजी 14 जी 0371 अचानक मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि बस अपने तय समय से पीछे चल रही थी। जिसके कारण समय पर बस स्टैंड पहुंचने के लिए चालक ने बस की रफ़्तार बढ़ा दी और दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जैसे ही इसकी खबर धरमजयगढ़ पुलिस को मिली तत्काल पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच हालात पर काबू पाया गया। घायलों को सिविल अस्पताल धर्मजयगढ़ लाया गया है।
वहीं कई लोगों को छोटी मोटी खरोचें आई पर सभी अपने घर के लिए रवाना हो गए। जिनमें दो गंभीर रूप से घायल हैं। महिलाओं को सिविल अस्पताल धर्मजयगढ़ लाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। घायल महिला से हादसे से सम्बंधित जानकारी लेने पर महिला ने बताया कि बस चालक काफी तेज बस चला रहा था और सवारियों द्वारा मना करने पर भी बस धीमे नहीं किया, जिसके कारण अचानक मोड़ पर बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2026 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |