Since: 23-09-2009
रायपुर। स्वीप मतदाता जागरुकता कार्यक्रम में शामिल होने से रोके जाने से नाराज और अपनी अपनी लंबित मांगों को लेकर गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी बिलासपुर की छात्राओं ने शुक्रवार देर रात जमकर हंगामा मचाया। छात्राओं ने छात्रावास अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं समर्थन से सुबह 5 बजे तक यूनिवर्सिटी प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की।
विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बताया है कि शुक्रवार शाम यूनिवर्सिटी कैंपस में जिला प्रशासन ने स्वीप मतदाता जागरुकता के तहत कार्यक्रम रखा था। जिसमें ‘स्वीप म्यूजिक फेस्ट लोकतंत्र और संगीत का संगम’ कार्यक्रम था। इसमें सभी स्टूडेंट्स को बुलाया गया था। लेकिन विश्वविद्यालय के बिलासा देवी गर्ल्स हॉस्टल की छात्राओं को वार्डन ने कार्यक्रम में जाने नहीं दिया। इससे अपनी पुरानी लंबित मांगों को लेकर पहले से ही नाराज छात्राओं का गुस्सा भड़क उठा। वार्डन के कथित तानाशाही रवैए से परेशान छात्राओं ने हॉस्टल का दरवाजा तोड़ दिया और बाहर आकर नारेबाजी करने लगी। छात्राओं ने बताया कि चार मंजिला छात्रावास की लिफ्ट बंद है, खाना घटिया दिया रहा है। छात्राओं के लिए मेडिकल सुविधाएं न के बराबर है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने उनकी मांगों का समर्थन किया है।
MadhyaBharat
4 May 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|