Since: 23-09-2009
दंतेवाड़ा : दंतेवाड़ा में गीदम के जनपद उपाध्यक्ष और आदिवासी नेता मनीराम हपका पर एक आदतन अपराधी और उसके साथियों ने धारदार हथियार से हमला किया.
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा से बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक आदिवासी नेता पर जानलेवा हमला कर दिया गया. घटना के विरोध में लोगों सड़कों पर उतर आए. लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
जानकारी के मुताबिक, दंतेवाड़ा के गीदम के जनपद उपाध्यक्ष और आदिवासी नेता पर एक आदतन अपराधी और उसके साथियों ने जानलेवा हमला कर दिया. धारदार हथियार से शरीर पर कई वार किए, जिससे वे बुरे तरह घायल हो गए. आदिवासी नेता पर जानलेवा हमला करने से नाराज आदिवासी समाज के लोगों ने जगदलपुर बीजापुर नेशनल हाईवे -63 पर चक्का जाम कर दिया. बड़ी संख्या में आदिवासी सड़क पर जुट गए. लोग आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द करने की मांग कर रहे हैं.
आदिवासी समाज का आरोप है कि पुलिस की डायरी में तड़ी पार आरोपी ने गीदम शहर में घुसकर जनपद उपाध्यक्ष मनीराम हपका के घर में घुसकर अपने साथियों के साथ उन पर किया. घर के सामानों में भी तोड़फोड़ की, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की.
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |