Since: 23-09-2009
कोरबा । कोरबा जिले में हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं एक ताजा मामले में आज साेमवार सुबह नेशनल हाइवे 130 पर कटघोरा से अम्बिकापुर मार्ग पर अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया, जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
कटघोरा थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह नेशनल हाइवे 130 पर कटघोरा से अम्बिकापुर मार्ग पर अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया, जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही कटघोरा पुलिस और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल दोनों व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी कटघोरा अस्पताल में भेजा, जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं मर्ग कायम कर मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। यह पूरी घटना कटघोरा थाना क्षेत्र के तानाखार इलाके की है। हादसे के कारण नेशनल हाइवे में भारी जाम लग गया। लोग सड़क पर जमा हो गए और यातायात प्रभावित हुआ। पुलिस अब मृतक और घायलों की पहचान करने में जुटी हुई है।
MadhyaBharat
9 December 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|