Since: 23-09-2009
मुंबई । महाराष्ट्र के मशहूर पहलवान हिंद केसरी अभिजीत कटके पुणे जिले में स्थित वाघोली इलाके में स्थित आवास पर आयकर विभाग की टीम सोमवार को सुबह से छापेमारी कर रही है। आयकर विभाग ने छापेमारी का अधिकृत ब्योरा नहीं दिया है लेकिन इस छापेमारी से पुणे में खलबली मच गई है।
आयकर विभाग की टीम ने आज सुबह वाघोली स्थित अभिजीत कटके के आवास पर पहुंचकर छापेमारी शुरू की। हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय ने अजीत पवार के नजदीकी मंगलदास बांदल की शिवाजीराव भोसले बैंक घोटाला मामले में 85 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी। अभिजीत कटके के आवास पर आयकर विभाग की टीम इसी सिलसिले में छापेमारी करके दस्तावेज खंगाल रही है। खबर लिखे जाने तक आयकर विभाग की छापेमारी जारी है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |